आज का दौर सोशल मिडिया का है ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इन्स्टाग्राम,गूगल प्लस, व्हाट्एप्प इन सोशल प्लेटफार्म पर यूजर्स की संख्या दिनबदिन बढती जा रही है. ज्ञान तथा मनोरंजन का भंडार इंटरनेट पर उपलब्ध होने से काफी सारी सुविधाए मिल रही है, बैंक में से पैसे ट्रान्सफर करने से ऑनलाईन शॉपिंग तक, सिनेमा का टिकट बुक करने से खाना बनाने तक सब सुविधाए अब अपनी उंगलीयों के इशारे पर आगई है, इंटरनेट मनुष्य के लिए सचमुच एक अविष्कार साबित हो रहा है.
भारत को अगर महासत्ता बनना है तो सबसे बड़ी चुनैती होगी की ज्यादा से ज्यादा रोजगार निर्मिती की जाए., कई सारे युवक ऐसे भी है जिनके पास एमबीए, इंजीनियरिंग जैसी डिगरिया है किंतु वे अभी भी काम की तलाश में है खासकर गाव में तो यह समस्याए बहुत ही ज्यादा है, बड़ी शिक्षा होने के बावजूद भी नोकरी न मिल पाना यूवकोंके मन में नैराश्य पैदा कर देता है, परंतु इस परिस्थिती में नौकरी अगर नहीं भी मिलती है तो युवकोंको निराश नहीं होना चाहिए बल्कि परेशानी के वक्त ही ऐसे अवसर निर्माण होते है जो की आपकी जिंदगी बदल सकते है, सोशल मिडिया के इस दौर में रोजगार के अवसर बहुतही ज्यादा निर्माण हो रहे है, और यह युवकोंके लिए तो यक़ीनन अच्छी खबर है, पुराने दौर में गाव गाव में मेला लगता था और आज भी कुछ गाव लगता है, जहाँ पर लोगो की भीड़ ज्यादा रहती है यहाँ पर छोटे मोटे व्यापारी आपना माल बेचने के लिए आते है, क्योंकि भीड़ ज्यादा है तो माल बेचने का भी अवसर ज्यादा है बस यही बात आज के सोशल मिडिया पर भी लागु होती है. लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर युजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है., शहर हो या गाँव लगभग हर किसी के हाथ में मोबाईल है और फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब का उपयोग ना किया हो ऐसा व्यक्ति शायद ही मिल जायेगा और यही बात को समजते हुए बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए सोशल मार्केटिंग का सहारा लेते हुए नजर आ रही है. बहुत सारी कंपनिया पॉप्युलर ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब जैसे माध्यम पर अपने प्रोडक्ट के ज्ञापन दिखाने के लिए उत्सुक है
अब बात आती है की बहुत सारी कंपनिया अगर ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब जैसे माध्यम पर अपने प्रोडक्ट के ज्ञापन दिखाने के लिए उत्सुक है तो क्यों न हम इस बारे में सोचे, आपके पास लिखने का हुनर है तो आप ब्लोगिंग कर सकते है जीहाँ अगर आप कुछ अच्छा लिखते है तो ब्लॉग बनाकर भी आप अपना करियर कर सकते है, बहुत सारे ऐसे लोग है जो ब्लॉग या फिर यूट्यूब के जरिए प्रसिद्धि और पैसा दोनों भी कमा रहे है, आपमें कल्पनाशक्ति होनी चाहिए और उस कल्पना को आपको व्यापक रूप में तब्दील करने के कला आनी चाहिए बस फिर आप कुछ भी कर सकते है, बड़े बड़े प्रोग्राम्स, इव्हेंट, टिव्ही के शोज सभी पर ज्ञापन का ही प्रभाव होता है बैगर विज्ञापन के कोई भी प्रोग्राम होस्ट नहीं होता तो जाहिर सी बात है जहा कंपनिया अपने प्रोडक्ट का ज्ञापन करेंगी वहा कुछ पैसे भी मिलेंगे
कुछ दिन पहले मैंने दैनिक भास्कर में ब्लॉग और यूट्यूब के बारें में एक खबर पढ़ी थी जिसमे लिखा था कई सारे लोग ब्लॉग और यूट्यूब के जरिए अपना करियर कर रहे है बस यही खबर मुझमे परिवर्तन लाई है अब मैने भीयुट्युब को करिअर के तौर चुना है शुरुवात अच्छी है इसमे करियर तो होगाही लेकीन लोगोंको मेरे व्हिडीओसे मदद मिल रही है और यह बात मेरे लिए काफी मायने रखती है.