भारत में आज भ्रष्टाचार एक खतरनाक बीमारी की तरह फ़ैल रहा है, और यह बात हमारे आनेवाले भविष्य को काफी हानी पहुंचा सकती है| खासकर देहाती भागोंमें तो यह भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुँच गया है| कोई भी सरकारी काम घुंस दिए बगैर नहीं होता. चाहे वह गरीबोंके लिए सरकार द्वारा दी योजना हो, याफिर बैंक की योजना हो, सब जगह सरकारी अधिकारियोंको पैसे दिए बिना फाइल आगे बढती ही नहीं| ज्यादातर गावोंमें सरपंच और ग्रामविकास अधिकारी के बैगेर किसी को योजना के बारे जानकारी नहीं रहती, और यही सामान्य नागरिकोंको फ़सानेका मौका होता है, और नागरिक भी फंस जाते है | चार्ल्स केलब कॉल्टन भ्रष्टाचार के बारें में कहते है की Corruption I s like a ball of snow, once it set a rolling, it must increase -भ्रष्टाचार दिनबदिन बढ़ता जा रहा है इसे रोकने के लिए हम सबको प्रयास करना बहुत ही जरुरी बन गया है| हम सब चाहते है की अपना काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए और इसके चलते चलता है कहकर हम सरकारी अधिकारियोंको घुंस देकर अपना काम निपट लेते है| हमको पता होता है के यह गलत है, हमारी अंतरात्मा कहती है की यह गलत है लेकिन मेरा काम हो रहा है इस बात को मद्देनजर रखकर हम उस बात को वही भूल जा रहे है| आम आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार भी है लेकिन वह शिकायत करे तो भी कहा करें| लेकिन सुकून की बात यह है की अब यह भ्रष्टाचार कम होगा..अगर महाराष्ट्र की बात करें तो कोई भी सरकारी बाबु अगर आपसे फाइल मंजूरी के लिए पैसे मागता है याफिर जानबूझकर आपकी फ़ाइल मंजूर करने के लिए देर लगता है आप उसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्रीजी से कर सकते है, और अपनी समस्याओंसे उनको परिचित करवा सकते है और इतना ही नहीं आपके शिकायत पर संबधित अधिकारी को जबाब भी देना पड सकता है इस बारे में महाराष्ट्र सरकारने लोगो की शिकायत का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए एक परिपत्रक जरी किया है| अब लगभग सब के पास इंटरनेट के साथ स्मार्ट मोबाईल फोन्स आचुके है| आपको महाराष्ट्र सरकार के https://aaplesarkar.maharashtra.gov.in इस वेबसाईटपर जाकर तक्रार निवारण टैब क्लिक कर आपकी समस्या लिखनी है| मै आपके लिए एक ऐसा वीडियो बनाया है जिसे देखकर आप खुद ही आपकी समस्या बड़ी आसानी से मुख्यमंत्रीजी को भेज सकते हो. महाराष्ट्र शासन के आपले सरकार वेब पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करनी है, इसकी विस्तृत वीडियो उदहारण के साथ जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें|
महाराष्ट्र सरकार के आपले सरकार वेबसाइटपर शिकायत निवारण संबधित खबर पड़ने के लिए PDFनीचे दी गई PDF डाऊनलोड करें| यह खबर महाराष्ट्र के बड़े मराठी न्यूजपेपर में प्रकाशित हुई है|
Marathi-News-regarding-Aaple-sarkar.pdf (147 downloads)