दोस्तों आप सभी जानते है की सतरावे लोकसभा चुनाव २०१९ समाप्त हो चुके है कुछ नए एम. पी. याने की खासदार चुनकर आए है कुछ पुराने फिरसे चुनाव जीत चुके है| इस खासदार याने की एम.पी. से हमारा कभी ना कमी संपर्क करना जरुरी होता है और ऐसे समय पर अगर हमारे पास उनका कांटेक्ट नम्बर याफिर इमेल एड्रेस नहीं होता है याफिर रेसीडेंट एड्रेस नहीं होता है तो हमें मुश्किल हो सकती है, तो आज के इस ब्लोग में हम जानेंगे की भारत के सभी याफिर अलग अलग राज्यों के एम. पी. याने की खासदार का कांटेक्ट नम्बर, इमेल एड्रेस याफिर रेजिडेंट एड्रेस कहाँ से लिया जाता है| वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
ब्राउजर के यूआरएल बार में टाइप कीजिए https://loksabha.nic.in/members/membercontactdetails.aspx और आप के सामने पार्लिमेंट ऑफ़ इण्डिया लोकसभा की वेबसाइट आयेगी| अगर आप अलग अलग राज्योंके पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स चाहते हो तो आपको स्टेट वाइज के बार पर क्लिक करना है और ड्रोप डाउन लिस्ट में से आपको जिस राज्य के पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट चाहिए उसको सिलेक्ट करना है|
अगर आप पार्टीवाइज पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स ढूँढना चाहते हो तो पार्टी वाइज बॉक्स पर क्लिक कीजिए और ड्रोप डाउन में दिख रहे पार्टी को सिलेक्ट कीजिए, यहाँ पर बहुत सारी पार्टीयोंकी लिस्ट आपको मिल जाएगी आप किसी एक पार्टी को सिलेक्ट करके पार्टीवाइज पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स ढूँढ सकते हो|
अब बारी आती है की यह कांटेक्ट डिटेल्स आपको किस फोरमेट में चाहिए. पीडीऍफ़, एम एस एक्सेल, एम एस वर्ड याफिर एच टी एम एल फोरमेट में| किसी एक फोरमेट को सिलेक्ट कीजिए|
अगर आप भारत के सभी पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स चाहते हो तो रिजल्ट पर पेज पर क्लिक कीजिए और यहाँपर किसी पर्टिक्युलर नम्बर मत डालिए ऑल को सिलेक्ट कीजिए | जैसे ही आप आल को सिलेक्ट करते हो तो निचे सभी पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स आपको दिखाई देंगे. जैसे की सीरियल नम्बर, नेम ऑफ़ मेम्बर, पर्मनंट एड्रेस, पर्मनंट टेलीफोन नम्बर, डेल्ही एड्रेस, और इमेल एड्रेस फिर डाऊनलोड बटन पर क्लिक कीजिए और यह रही एम एस एक्सेल फोरमेट में भारत के सभी पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स की फ़ाइल इस फ़ाइल् को सेव्ह कीजिए
इसी तरह अगर आपको केवल एक राज्य के ही पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स चाहिए तो पार्टी वाइज बॉक्स पर क्लिक कीजिए आपके सामने लिस्ट आएगी निचे दिए राज्योंमें से किसी एक राज्य को सिलेक्ट कीजिए और उसी तरह डाऊनलोड कीजिए जैसे हमने इससे पाहिले डाऊनलोड किया था और बस इस तरह आप पार्लिमेंट मेंबर्स के कांटेक्ट डिटेल्स हासिल कर सकते हो.. दोस्तों यह जानकारी आपको कैसा लगी, आपकी राय कमेन्ट बोक्स में जरुर लिखिए.