Pradhan mantri fasal bima pik vima yojna

Pradhan mantri fasal bima pik vima yojna



Pradhan mantri fasal bima प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत Pradhan mantri fasal bima pik vima yojna किसान भाइयोंके फसल के ऑनलाइन फॉर्म भरकर उनके फसल का बिमा निकाला जा सकता है ताकि अगर किसी कारन फसल का नुकसान होता है तो उनको इसका मुआवजा मिल सके.

मित्रों, आज मै आपको दिखाऊंगा की कैसे मैंने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत मेरा खुद का फसल बिमा फॉर्म भरा है. 

Pradhan mantri fasal bima yojana

अपने लैपटॉप के ब्राउजर के सर्च बार में मैंने डिजिटल सेवा यह कीवर्ड टाईप किया, जैसे से ही मैंने यह कीवर्ड टाईप किया तो मेरे लैपटॉप के स्क्रीन पर कुछ लिंक दिखाई दे रही है.

अब मै ‘डिजिटल सेवा सीएससी इस लिंकपर क्लिक करता हूँ. जैसे ही मैंने लिंकपर क्लिक किया तो मेरे सामने डिजिटल सेवा सीएससी के ओफिसियल वेबसाइट की खुल गई.

अब मुझे स्क्रीन पर राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहे लॉग इन इस बटन पर क्लिक करना है | अब यहाँ पर मै मेरा सीएससी यूजर आयडी और पासवर्ड डालकर साईंन इन कर रहा हूँ.

यह रहा मेरा डिजिटल सेवा पोर्टल का डैशबोर्ड, अब मै इस सर्च बार में टाईप करता हूँ प्रधान मंत्री फसल बिमा तो मेरे सामने आ गयी ‘प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के वेबसाइट की लिंक अब मै इस लिंकपर क्लिक करता हूँ फिर सीएससी कनेक्ट इस बटन पर क्लिक करता हूँ.

Pradhan mantri fasal bima

फिर एप्लीकेशन बटन पर क्लिक किया. जब मैं यहाँ पर क्लिक करता हूँ तो मेरे सामने Application form for non loanee paid applications. unpaid applications और revert application यह पर्याय दिखाई दे रहे है.

Application form for non loanee इस बटन पर क्लिक करके मैं उन किसानोंके बिमा फॉर्म भर सकता हूँ जिनपर बैंक का कोई कर्जा नहीं है, paid applications इस बटन पर क्लिक करके मै यह देख सकता हूँ की किन किन किसानोंके बिमा फॉर्म मैंने भर दिए है.

unpaid applications बटन पर क्लिक करके मै यह देख सकता हूँ के कितने किसानोंके मैंने बिमा फॉर्म भरे है लेकिन अभीतक भुगतान करना बाकि है revert application बटन पर क्लिक करके मै यह देख सकता हूँ की कितने किसानों बिमा फॉर्म रिव्हार्ट हुए है.

दोस्तों अब मै Application form for non loanee इस बटन पर क्लिक कर के मैंने मेरा फसल बिमा का फॉर्म कैसे भरा इसका आपको लाइव्ह डेमोंस्ट्रेशन दिखता हूँ|

अपना राज्य चुने.

स्टेट्स इस बटन पर क्लिक करने के बाद भारत के किसी भी राज्य के किसान का प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना का ओनलाईन फॉर्म भरा जा सकता है जैसे की अंदमान निकोबार, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, बिहार चंडीगड़, किसी भी राज्य के किसान के फसल का बिमा आप निकाल सकते हो.

मै महाराष्ट्र का रहनेवाला हु तो मै महाराष्ट्र को सिलेक्ट करता हूँ.

यहाँ पर मुझे फसल का सीजन और स्कीम सिलेक्ट करनी है. तो मै महाराष्ट्र सरकार के २०१९ साल के खरीफ सीजन के लिए प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना को सिलेक्ट करता हूँ.

बैंक डिटेल्स डाले.

यहाँ पर मुझे मेरे बैंक डिटेल्स डालने है, सर्च बैंक बाय आय एफ सी  को अगर मै नो करता हूँ तो स्टेट मै में महारष्ट्र सिलेक्ट करूँगा.

डिस्ट्रिक्ट जालना, बैंक नेम में स्टेट बैंक औफ़ इण्डिया और ब्रांच में  भोकरदन शाखा को मै यहाँ सिलेक्ट करता हूँ.

अकाऊंट टाइप में सेव्हिंग, सेविंग अकाऊंट नम्बर में मै मेरा बैंक अकाउंट नम्बर डालता हूँ और और एक बार फिरसे अकाउंट नम्बर कन्फर्म करता हूँ और फिर check bank details and continue. बटन पर क्लिक करता हूँ.

check bank details and continue बटन पर क्लिक करने से पहले एकबार फिर बैंक डिटेल्स चेक कर लेता हूँ की वह सही सही भरी है या नहीं स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, बैंक नेम, ब्रैंच नेम, अकाउंट टाइप, सेविंग अकाऊंट नम्बर सब जानकारी मैंने सही भरी है इसलिए अब मै आगे बढ़ता हूँ.

खेती की जानकारी डालें

अब फार्मर्स डीटेल्स मे मुझे सही सही जानकारी भरनी है, Name as per Pasbook इस बॉक्स मे मुझे मेरे  पासबुक पर लिखे नाम को डालना है, Name as per Adhar इस बॉक्स मे आधार कार्ड पर जो नाम वह यहा डालना है और उसे वेरीफाई करना है, रिलेशन टाइप मे सन ऑफ को सिलेक्ट करके मेरे पिताजी का नाम डालता हु.

उसके बाद मोबाईल नम्बर, एज यांनी आयु, जेन्डर मे लिंग,  कस्ट कैटीगिरी मै जो भी मेरी कस्ट है वह मै याहापर सिलेक्ट करुंगा| फार्मर कैटीगिरी मे जब मै क्लिक करता हु तो कूच विकल्प नीचे आजते है जैसे कि 

ओनर. टेनंट और शेअर क्रोपर ओनर यांनी कि खुद खेती करना, टेनंट यांनी कि किराया से खेती करना ठोके से खेती करना ऐसा भी बोला जाता है.

और लास्ट मे जो विकल्प है वह कि बटाई से खेती करना, मेरी तो खुद कि खेती है और मै खुद ही खेती करता हू तो मै ओनर विकल्प चुनुंगा.

स्मॉल मार्जीनल फार्मर टाइप, नीचे पता डालना है जिला तहसील गाव का नाम और पिन कोड नम्बर उसके बाद नोमिनी डीटेल्स यांनी कि जो वारसदार है उसकी डीटेल्स यहापर डालनी है मेरी शादी हो चुकी है तो मै मेरी पत्नी के डीटेल्स यहा पर डालनेवाला हुं.

फसल की जानकारी डालें

अब बारी आती है क्रॉप डिटेल्स भरने की, स्टेट में महाराष्ट्र, डिस्ट्रिक में जलना, तालुका में भोकरदन रेवेन्यू सर्कल बॉक्स में सही सर्कल को सिलेक्ट कीजिए, उसके बाद ग्राम पंचायत और विलेज में मै अपने गांव का नाम डालता हूँ.

अगर मैंने मिक्स क्रॉपिंग लगाया है जैसे की कपास के खेत में तुर याफिर मग, उड़द, कुछ भी लगाया हो तो इस बॉक्स को मैं टिक करूँगा. फ़िलहाल मैंने कोई भी मिक्स क्रॉप लगाया नहीं है तो मै इस बॉक्स को चेक नहीं करूँगा.

क्रॉपवाले बॉक्स में आपको फसल सिलेक्ट करना है. फिर सेविंग डेट यानि की बुआई की तारीख उसके बाद खेत का सर्वे नंबर, खसरा नंबर उसके बाद insured area जितने क्षेत्र का बिमा निकलना है वह क्षेत्र मैं यहाँ पर डालूंगा.

जैसे ही मैं क्षेत्र यहाँ पर डालता हु तब खुदबखुद बिमा राशि का प्रीमियम क्याल्क्यूलेट होकर आजाएंगी निचे add crop or serve number for insurance इस बटनपर क्लिक करके एक एक करके मैं  मेरे खेत सरे फसल को यहाँ एड करता जाऊंगा. 

तो इस तरह मैंने सोयाबीन कपास और मका इस फ़सलोंका बिमा करवाने हेतु एड किया है और इसकी प्रीमियम राशि भी यहाँ आचुकी है,

डॉक्युमेंट अपलोड करें

इस तरह मैंने सब जानकारी भर दी है लेकिन, इतना काफी नहीं है अब मुझे कुछ डॉक्युमेंट जोड़ने पड़ेंगे जैसे की पासबुक की स्कैन कॉपी.

सातबारा कि स्कैन कॉपी और फसल बुआई प्रमाणपत्र जिसे महाराष्ट्र मे पिक पिक पेरा कहते है तो यह डाक्यूमेंट को मैंने पहलेसे ही स्कैन किया हुआ है तो मै इसे अब अपलोड करता हूँ. 

चलिए अब जो फॉर्म मैंने भरा है उसका मैं प्रिव्हू लेलेता हूँ ताकि यह कन्फर्म कर सकूँ की सब जानकारी सही सही भरी है की नहीं. मैंने सब जानकारी सही भरी है अब मैं सबमिट के बटन पर क्लिक करता हूँ.

यहाँ पर मेरा पॉलिसी आय डी आ चूका है अकाउंट नंबर, फार्मर शेयर, टोटल एरिया, ब्रांच नेम क्रॉप नेम सब जानकारी आ चुकी है.

अब मै मेक पेमेंट बटन पर क्लिक करूँगा जैसे ही मैं मेक पेमेंट बटन पर क्लिक करता हूँ तो मेरे डिजिटल सेवा वेबसाइट का वॉलेट सी एस सी क्लाउड का वेब पेज खुल जाता है.

अब यहाँ पर मुझे मेरा सी एस सी कनेक्ट का पासवर्ड डालना है वेलीडेट बटन पर क्लिक करना है फिर मुझे मेरे सीएससी वालेट का पिन नंबर डालना पडेगा और पे बटन पर क्लिक करना है.

प्रिंट निकले.

प्रिंट रिसिप्ट इस बटनपर  क्लिक करना है.

और यह रही मरे फसल के बिमा राशि की रिसिप्ट अब चाहे तो मै यहाँ से प्रिंट निकाल सकता हु याफिर इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव्ह कर सकता हूँ.

फ़िलहाल तो मै इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव्ह कर लेता हूँ अब जब मै वापस एप्लिकेशन पर जाकर पेड़ एप्लीकेशन्स बटन पर क्लिक करता हु तो मैंने मेरा भरा हुआ फॉर्म यहाँ पर नजर आएगा.

हरे बटन पर क्लिक करके मै प्रिव्हू देख सकता हूँ और नीले बटन पर क्लिक करके मेरे फॉर्म की रिसिप्ट प्रिंट निकाल सकता हूँ। Pradhan mantri fasal bima

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *